बलिया में लाठी-डंडे से छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जिले का माहौल तनावपूर्ण
बलिया में लाठी-डंडे से छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है. घटना के बाद से जिले का माहौल तनावपूर्ण है. पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं.
By Radheshyam Kushwaha | April 11, 2023 8:58 PM
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित सतीशचंद्र कालेज के पास परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र नेता की हाकी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जबकि एक छात्र घायल हो गया. सबसे हैरत की बात यह है कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है. घटना के बाद से जिले का माहौल तनावपूर्ण है. पकड़ी थाना क्षेत्र के धरसरा गांव निवासी मनराज यादव जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं. उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव 22 वर्ष टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
वह जनपद मुख्यालय के देवकली अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसके साथ ही छात्र संघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तैयारी भी कर रहा था. परिजनों की मानें तो सोमवार को ही अपने घर धरसरा से बलिया गया हुआ था. मंगलवार की सुबह की पाली में वह सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था. सूत्रों की माने तो ज्यों ही वह परीक्षा देकर बाहर निकला तो पहले से ही घात लगाए युवकों ने क्रिकेट बैट एवं हॉकी डंडों से उसपर हमला कर दिया. इस दौरान बीचबचाव करने गए जीराबस्ती निवासी आलोक यादव को भी बदमाशों ने मारपीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. आनन-फानन में हेमंत यादव के परिजन उसे मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मां दुर्गावती देवी का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक युवक तीन भाइयों में से दूसरे नम्बर पर था. बड़ा भाई सचिन यादव, बलवंत यादव 18 वर्ष बलिया ही रहकर पढ़ाई करते हैं. आलोक यादव का इलाज चल रहा है.