UP News : हैण्डलूम एक्सपो 2023 में कश्मीर की शॉल, सूट और पारम्परिक फिरन पर फिदा हो रहे ग्राहक

वाराणसी के आकर्षक बैग्स एवं सिल्क की साड़ी, पश्चिम बंगाल की बेहतरीन बंगाल तात साड़ियां, मुरादाबाद, मेरठ एवं बागपत की सुंदर होम फर्निशिंग व बेडशीट की मांग हो रही है.

By अनुज शर्मा | December 22, 2023 7:14 PM
an image

लखनऊ : अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हैण्डलूम एक्सपो- 2023 (गॉधी बुनकर मेला) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, स्टालों की बिक्री में वृद्धि होती जा रही है. सर्दी के बढ़ने के साथ सर्दियों के आईटम जैसे जम्मू-कश्मीर एवं हिमांचल प्रदेश के उत्पाद जैसे कश्मीरी सूट, फिरन, आकर्षक ऊनी टोपियों, मफलर तथा पश्मीना की अनूठी शालों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो रही है. सर्दी के उत्पादों की अतिरिक्त वाराणसी के आकर्षक बैग्स एवं सिल्क की साड़ी, पश्चिम बंगाल की बेहतरीन बंगाल तात साड़ियां, मुरादाबाद, मेरठ एवं बागपत की सुंदर होम फर्निशिंग व बेडशीट तथा पीलीभीत, बरेली के सुंदर पपावदान तथा कानपुर के अनूठे हैंडीक्राफ्ट भी अंगतुको द्वारा काफी पसंद किया जा रहे हैं. उपायुक्त (प्रवर्तन)/ नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के इंचार्ज पी सी ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास आयुक्त हथकरघा, भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली एवं आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने से जहां एक तरफ़ उनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी, वहीं बुनकरों का मनोबल भी बढ़ेगा. बिक्री बढ़ने से स्टाल धारकों एवं आयोजकों का उत्साह भी बढ़ा है. लखनऊ में एक्सपो की सफलता को देखते हुए प्रदेश में इस प्रकार के अन्य मेलो/एक्सपो का भविष्य में और भी आयोजन किया जाएगा जिससे बुनकर उत्पादों से जुड़े हुए लोगों के आय को बढ़ाया जा सके.

बुनकरों के लिए बुनकर समागम

पीसी ठाकुर, मेला इंचार्ज द्वारा बताया गया कि 23 दिसंबर को 12.30 बजे से हथकरघा बुनकरों के लिए बुनकर समागम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई स्थानों से हथकरघा बुनकर पधारेगे जिन्हे विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ उनके उत्पादित उत्पाद की त्वरित निकासी, नवीन डिज़ाईन तकनीक आदि से सम्बन्धित जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी.परिसर में बनाये गये फूड प्लाजा में आगन्तुक बढ़िया लजीज़ व्यंजनों का भी लाभ उठा रहे है, जिसमें चाट, खस्ता एवं कॉफी एवं चाय की भी काफी मांग है. एक्सपो में बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्टस प्लाजा शाम से ही हाउसफुल हो जाते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version