धर्म संसद में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, हिन्दू राष्ट्र सहित 7 प्रस्ताव पारित
Hindu Rashtra: विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित धर्म संसद में अयोध्या, काशी, मथुरा सहित देश भर के साधु-संत शामिल हुए थे. साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी धर्म संसद में मौजूद रहे.
By Shashank Baranwal | May 5, 2025 12:08 PM
Hindu Rashtra: राजधानी लखनऊ में रविवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन आयोजित किया गया है. इस महासम्मेलन में अयोध्या, काशी, मथुरा सहित देश भर के साधु-संत शामिल हुए थे. साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे की डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी धर्म संसद में मौजूद रहे. इस दौरान विश्व हिन्दू रक्षा परिषद की ओर से हिन्दू समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा, 7 प्रस्ताव भी पारित किए.
भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पारित
अयोध्या की हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने धर्म संसद को लेकर जानकारी दी कि इस आयोजन में देश भर के हिंदू समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर की गई हत्याएं बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण हैं. ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए धर्म संसद में “हिंदू राष्ट्र” की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है.