राम मंदिर के 2000 साल पुराने साक्ष्य देख सकेंगे भक्त, खुदाई में मिले थे ये अवशेष, तस्वीरें आई सामने

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर आकार ले रहा है. इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर राम जन्मभूमि परिसर में की गई खुदाई के दौरान मिले प्राचीन अवशेषों की एक तस्वीर साझा की

By Rajneesh Yadav | September 14, 2023 9:57 PM
an image

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या जिसके कण-कण में प्रभु राम का वास है. आज उसी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर आकार ले रहा है. इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर राम जन्मभूमि परिसर में की गई खुदाई के दौरान मिले प्राचीन अवशेषों की एक तस्वीर साझा की, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. प्राचीन और पुराने अवशेषों के बारे में आज की युवा पीढ़ी जान सके, इसके लिए राम मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मठ मंदिरों के साथ जिसमें अमलक, शंख, खंडित मूर्तियां, देवी देवताओं की प्रतिमा नक्काशीदार पत्थर के दर्शन राम भक्त अब राम मंदिर परिसर में कर सकेंगे. हालांकि, अब भी अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन करने के बाद श्रद्धालु निकासी मार्ग पर पुराने अवशेष के दर्शन करते हैं. बताया जाता है यह अवशेष 2000 वर्ष पुराने हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version