Diwali 2023: दीपावली के मौके पर बाजार पूरी तरह सज गए हैं. कारोबारियों को इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस को लेकर व्यापारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं. धनतेरस का पर्व 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ेगी. इस दिन सोने-चांदी के सिक्के खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके लिए बाजार में सोने, चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति की काफी डिमांड है. ज्वेलर्स संजीव औतार अग्रवाल बताते हैं कि पिछले वर्षों में 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के सिक्कों की काफी खरीदारी होती थी. मगर, इस वर्ष सोने का 01 और 02 ग्राम, चांदी का सिक्का 5 और 10 ग्राम तक का तैयार किया गया है. बाजार में 01 ग्राम के सोने के सिक्के की कीमत 6000, 2 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 12000 रुपए और 5 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 30000 रुपए तय की गई है. इसके साथ ही चांदी भी दो तरह की होती है. 5 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 450 और 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 900 रुपए तय की गई है. चांदी की सिक्कों पर कई ज्वेलर्स डिस्काउंट और ऑफर भी दे रहे हैं. मगर, इस बार सबसे अधिक कम वजन में अच्छी डिजाइन की ज्वेलरी की अधिक मांग है. अगर, आप भी धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने या चांदी की सिक्के खरीदने वाले हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें