UP Farmer: किसानों के जीवन में खुशहाली की रहा खोलेगा डिजिटल क्रॉप सर्वे

UP Farmer: योगी सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसलों के जो आंकड़े प्राप्त होंगे. उससे प्रदेश के किसानों के लिए योजनाएं बनाने में बहुत सुविधा मिलेगी. डिजिटल क्रॉप सर्वे में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.

By Rajneesh Yadav | August 22, 2023 9:24 PM
feature

UP Farmer: योगी सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसलों के जो आंकड़े प्राप्त होंगे. उससे प्रदेश के किसानों के लिए योजनाएं बनाने में बहुत सुविधा मिलेगी. डिजिटल क्रॉप सर्वे में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. एग्रो स्टिक डिजिटल एग्रीकल्चर पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डिजिटल क्रॉप सर्वे की पड़ताल जिला और तहसील अस्तर के चयनित मास्टर ट्रेनर से कराएगा. इसके लिए उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है. डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देश के जिन 12 राज्यों को चुना गया है. उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इस सर्वे से किसान और सरकार सभी लाभांवित होंगे. एक्रॉस्टिक एक डिजिटल फाउंडेशन है. सरकार ने इस देश में कृषि में सुधार के लिए विभिन्न हितधारकों को आसानी से एक साथ लाने और डाटा डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके किसानों के लिए बेहतर योजनाओं का नियोजन तथा विभिन्न सेवाओं तक किसानों की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version