Deoria News: डीएम देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने समाधान दिवस में फैसला आन द स्पॉट कर दिया. बिजली का कनेक्शन सात दिन में देने का नियम होने के बाद भी फरियादी को एक महीने से परेशान करने वाले विद्युत निगम के अवर अभियंता (जेई) को पुलिस के हवाले कर दिया. डीएम के इस एक्शन से सभी अवाक रह गए. विद्युत विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ घंटे की हिरासत के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इस घटना की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. मामला देवरिया की बरहज तहसील का है.
जेई रिश्वत मांग रहे थे. इसकी जानकारी एसडीओ को दी, लेकिन बात सुनी नहीं गई. झटपट कनेक्शन एक सप्ताह में देने का नियम है, लेकिन एक महीने बाद भी कनेक्शन नहीं मिला.
कमला प्रसाद, शिकायतकर्ता
ऑनलाइन फार्म भरा गया था, लेकिन सिक्योरिटी मनी जमा नहीं की गई थी. इस वजह से कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था. पुलिस को सच्चाई बता दी है. मैं गलत नहीं हूं.
पंकज कुमार, जेई बिजली निगम
तहसील दिवस के अवसर पर विद्युत कनेक्शन से अनियमितता से संबंधित एक शिकायत प्रकाश में आई. उसमेंसंबधित जेई की बारम्बार शिकायत आई कि उनके द्वारा निर्धारित रुचि नहीं ली जा रही है. उनके द्वारा जो व्यवहार है वह उचित प्रतीत नहीं हुआ. इस कारण उनको पुलिस निगरानी में रखा ताकि यह जांच की जा सके कि उनके द्वारा किसी अनैतिक कर्म के कारण तो ऐसा नहीं किया जा रहा.