Lucknow : उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. शासन द्वारा संविदा, पुनर्नियुक्त और नियमित डॉक्टरों की भर्ती किए जाने का प्रस्ताव है. इससे सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी पूरी होगी. प्रदेश सरकार द्वारा 2382 पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) में प्रस्ताव भेजा गया है. इसे मंजूरी मिलते ही डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि पुरानी सरकारें डॉक्टरों की भर्ती को लेकर गंभीर नहीं थी. इसकी वजह से अस्पतालों में लगातार डॉक्टरों की कमी रही है. अब डॉक्टरों के सेवानिवृत्त होने से संकट और गहरा हो गया. अस्पतालों की दशा सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. संविदा, पुर्ननियुक्त और नियमित डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है. डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2382 पदों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए अधियाचन लोक सेवा आयोग भेजा जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें