औरैयाः स्कूल में पति-पत्नी की हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव

औरैया में कॉलेज प्रबंधक और उनकी पत्नी का शव घर की तीसरी मंजिल पर मिलने से सनसनी फैल गई. लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.

By संवाद न्यूज | January 19, 2022 7:28 PM
feature

औरैया (यूपी)। बिधूना के एसजीएस कॉलेज के प्रबंधक गंधर्व सिंह और उनकी पत्नी कमला देवी की मौत की सूचना से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई. बुधवार की सुबह नवीन बस्ती में दोनों घर की तीसरी मंजिल पर मृत अवस्था में मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. दोनों घर पर ही अकेले रहते थे.

नवीन बस्ती में दुर्गा मंदिर के पीछे गंधर्व सिंह (75) अपनी पत्नी कमला देवी (70) के साथ रहते थे. गंधर्व सिंह शिक्षक पद से रिटायर हुए थे. बाद में उन्होंने एसजीएस कॉलेज के प्रबंधन का काम संभाला था. बुधवार सुबह 11 बजे के करीब एक कर्मचारी उनके घर आया. दस्तक के बावजूद कोई आहट न मिलने पर उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई. आस-पड़ोस वालों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस

सीओ महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. तीसरी मंजिल पर शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिस कमरे में शव मिले हैं उस कमरे का पीछे से दरवाजा खुला पाया गया है. प्रथम दृष्टया लूटपाट के बाद हत्या किए जाने की आशंका है.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, गोरखपुर से टिकट मिलने पर बोले सीएम योगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version