Earthquake in UP : लखनऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, खाली हुईं बहुमंजिला इमारतें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हें. तीस सेकेंड में दो बार यह झटके महसूस किए गए.

By अनुज शर्मा | November 6, 2023 4:36 PM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हें. तीस सेकेंड में दो बार यह झटके महसूस किए गए. दिल्ली से सटे अन्य जिलों में भी यह झटके महसूस किए गए हैं. 72 घंटों के अंदर भूकंप आने की यह दूसरी घटना बतायी जा रही है. दो दिन पहले 3 नवंबर को नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आने के बाद यूपी में भी इसके तेज झटके महसूस किए गए थे. चार नवंबर को भूकंप का केंद्र बिंदु लखनऊ से 161 किमी दूर नेपाल बताया जा रहा था. भूकंप की डैप्थ (DEPTH) दस किमी थी. समय शुक्रवार तीन नवंबर को रात 11 बजकर 32 मिनट और 54 वें सेकेंड पर बताया गया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version