Gayatri Prajapati ED Raid: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे को ईडी में हिरासत में लिया, अब तक 44 लाख रुपये बरामद

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati ) के निशाने पर हैं. उनकी करोड़ों की संपत्ति की जानकारी ईडी को मिली है. लखनऊ के पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

By Amit Yadav | March 18, 2024 4:26 PM
an image

लखनऊ: ईडी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prajapati) के लखनऊ, अमेठी व मुंबई स्थित 15 ठिकानों पर एक साथ गुरुवार को छापेमारी शुरू की थी. दिन भर चली कार्रवाई के बाद गायत्री के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अब तक छापेमारी में 44 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. उधर गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी प्रजापति की इस छापेमारी के दौरान तबियत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी ईडी की जांच चल रही है. गौरतलब है कि 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के रियल स्टेट कंपनियों में निवेश के साक्ष्य मिले थी. अमेठी में गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी और लखनऊ में आशियाना में स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के घर व एक करीबी महिला के घर छापेमारी की जा रही है.

एक करीबी महिला के ठिकानों पर भी रेड
बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की करीबी एक महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ो को जमीन है. इस महिला के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची है. गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री थे. उनकी पत्नी महाराजी प्रजापति भी विधायक हैं. हाल ही में हुए राज्य सभा चुनाव में वो समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने नहीं आई थी.

घर पर मौजूद थे पत्नी और बेटा
बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की पत्नी विधायक महाराजी देवी, बेटा अनुराग प्रजापति घर पर मौजूद हैं. एक बेटा शहर से बाहर गया हुआ है. वहीं उनकी करीबी महिला गुड्डा देवी भी अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं. गुड्डा के गंगागंज स्थित आवास पर ईडी रेड के लिए पहुंची थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version