UP New: रेलवे के अधिकारी केसी जोशी के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर) केसी जोशी के आवास से सीबीआई की टीम ने लगभग 2.61 करोड़ रुपये और उनके परिजनों के बैंक खातों में 1.40 करोड़ रुपए बरामद किए थे.

By Amit Yadav | November 21, 2023 8:23 PM
an image

लखनऊ: गोरखपुर से सीबीआई की गिरफ्त में आये रेलवे के मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. सीबीआई के छापे में केसी जोशी से करीब चार करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे.

केसी जोशी को 12 सितंबर को तीन लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. गौरतलब है कि पूर्वोंत्तर रेलवे गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर) केसी जोशी के आवास से सीबीआई की टीम ने लगभग 2.61 करोड़ रुपये और उनके परिजनों के बैंक खातों में 1.40 करोड़ रुपए बरामद किए थे. इसके अलावा 60 लाख के जेवर और संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. जोशी को सीबीआई ने 12 सितंबर को रेलवे के ठेकेदार से तीन लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था. उनके खिलाफ जेम पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक से सात लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था.

तीन लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया थे केसी जोशी

शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को वार्षिक अनुबंध के आधार पर 80 हजार रुपये रुपये प्रति ट्रक प्रतिमाह की व्यवस्था कर रही थी. शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए केसी जोशी को धर दबोचा था. अब केसी जोशी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिग का केस दर्ज किया है. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं.

अपडेट हो रही है….

Also Read: UP Breaking News Live :पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले वसीउल्लाह को एटीएस ने दबोचा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version