पुलिस मुख्यालय रखेगा नजर
एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि सभी जिलों व कमिश्नरेट में दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास किया गया है. ईद की नमाज (EID 2024) को सफल संपन्न करने के लिए 241 कंपनी पीएसी बल, तीन कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी सीएपीएफ, 229 कंपनी सीएपीएफ लगाई गई है. पुलिस मुख्यालय से दो अपर पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस उपाध्यक्षों की भी ड्यूटी लगाई गई है. सिविल ड्रेस में महिला पुलिस कर्मियों की टीम को बॉडी वार्न कैमरा और दूरबीन के साथ तैनात की गई है.
नमाज स्थलों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी
नमाज (Eid Ki Namaj) स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. कॉल 112 की 4800 दोपहिया वाहनों की ड्यूटी भी इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगाई गई है. साफ सफाई विद्युत व्यवस्था व अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है.
ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर नमाज न अदा करें: फरंगी महली
उधर लखनऊ ईदगाह के इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद की नमाज के लजिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर नमाज अदा न करने की अपील की है. यदि मस्जिद नमाजियों से भर जाए तो दूसरी मस्जिद या छत पर भी नमाज अदा की जा सकती है. उन्होंने लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के हिसाब से रखने और गाड़ियों को सही से पार्क करने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि इस साल एक आदमी का सदका-ए-फित्र 65 रुपये निर्धारित किया गया है.
Also Read: ऐशबाग ईदगाह में 10 बजे, टीले वाली मस्जिद में 9 बजे होगी नमाज