लखनऊ. रमाजान के आखिरी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई. वहीं, शुक्रवार की शाम चांद भी दिखाई दे दिया. ऐसे में अब शनिवार को ईद धूमधाम से मनाई जाएगी. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर, काजी-ए-शहर मौलाना रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि 21 अप्रैल 2023 को शव्वाल का चांद हो गया है. इसलिए ईद-उल-फित्र 22 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. इसके साथ ही मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपनी और मरकजी चांद कमेटी के मेम्बरों की तरफ से सभी मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी है. ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र की नमाज 22 अप्रैल 2023 की सुबह 10 बजे होगी. मरकजी चांद कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. इधर, बरेली में भी ईद उल फितर का चांद दिखा है. लेकिन दरगाह आला हजरत स्थित रुयाते ए हिलाल कमेटी के ऐलान का इंतजार है.
संबंधित खबर
और खबरें