Women Hockey Junior Asia Cup: लखनऊ. पहली दफा महिला जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी मुमताज खान की रविवार सुबह वतन वापसी हुई. मुमताज ने सिर्फ अपनी बहन को आने की सूचना दी थी. ऐसे में रोजमर्रा के काम में मसरूफ मां कैसर जहां की खुशी का ठिकाना ना रहा. अचानक लाडली को सामने देख आंखें नम हो उठी और उसे गले लगा लिया. अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक बिखेर चुकी मुमताज ने लौटने के बाद अपने छोटे से घर में कई दिनों बाद मां के हाथ का खाना खाया और फिर परिवार के साथ प्रतियोगिता की तमाम बातें साझा कीं. में ने बेटी का मेडल चूमा, कहा- अभी बाकी है सफरः मुमताज ने प्रभात खबर को बताया, अभी सफर काफी लंबा है ओर देश के लिए बहुत कुछ करना है. टूर्नामेंट में मुमताज की स्टिक से छह गोल निकले थे. फाइनल में भी पहला गोल भी मुमताज की वजह से टीम के खाते में आया था मुमताज ने बताया कि अब उनका लक्ष्य सीनियर टीम में जगह बनाना है. सुनिए मुमताज ने और क्या कहा
संबंधित खबर
और खबरें