Lucknow News: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर की बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती को तीन युवक बहाने से अपने साथ ले गए और जबरन नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बेहोशी की हालत में उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया. घटना को लेकर सही युवती ने परिवार वालों को इस बारे में नहीं बताया. बाद में हिम्मत करते हुए उसने जानकारी दी. इसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे, जहां युवती की तहरीर पर तीनों के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद पुलिस ने तत्काल सक्रिय होते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमतीनगर में विभूतिखंड इलाके में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की 22 साल की बेटी रहती है. उसका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के मानसिक रोग विभाग में चल रहा है. डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक युवती अक्सर इलाज के लिए वहां अकेले जाती थी. इस दौरान बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले मड़ियांव निवासी सत्यम मिश्र से उसकी जान-पहचान हो गई. विगत पांच दिसंबर को युवती इलाज के लिए पहुंची. डॉक्टर को दिखाने के बाद वह सत्यम की दुकान चाय पीने पहुंच गई. इस दौरान उसका मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गया. इस पर उसने सत्यम से मोबाइल चार्ज करने के लिए कहा. सत्यम ने एंबुलेंस चालक बाजारखाला निवासी मोहम्मद असलम की एंबुलेंस में मोबाइल को चार्जिंग पर लगवा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें