फैजाबाद ने सभी पार्टियों को दिया मौका
फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Election Result 2024) पर कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बीएसपी और सीपीआई का सभी ने कभी न कभी जीत हासिल की है. इस सीट और यहां के लोगों राजनीतिक मिजाज कभी एक जैसी नहीं रहा. जब जिसको मन किया जिता दिया. यही कारण रहा है कि यहां 1957 से 1971 तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. 1991, 1996, 1999 में बजरंग दल के विनय कटियार यहां से जीतते रहे. 1991 राम मंदिर आंदोलन का दौर था, इसलिए बीजेपी में बजरंगी कहे जाने वाले विनय कटियार की यहां तूती बोलती रही.
2014 की मोदी लहर में लल्लू बने सांसद
(Faizabad Lok Sabha Election Result 2024) लेकिन 2004 में यहां बीएसपी से मित्रसेन यादव जीत हासिल की. कामरेड कहे जाने वाले मित्रसेन की जीत यहां चौंकाने वाली रही थी. इसके बाद 2009 में कांग्रेस के निर्मल खत्री ने सबको चौंकाते हुए सांसदी जीत ली. 2009 में निर्मल खत्री 211543 वोट पाकर जीते थे. जबकि समाजवादी पार्टी में शामिल होकर दोबारा चुनाव लड़ने वाले मित्रसेन यादव 157315 वोट पाकर दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर बीजेपी के लल्लू सिंह थे, जो 151558 वोट पाए थे. लेकिन 2014 का चुनाव मोदी लहर का था और लल्लू सिंह बीजेपी से प्रत्याशी थे. मोदी लहर के बीच लल्लू सिंह ने अयोध्या में भगवा फहरा दिया था. 2014 में समाजवादी पार्टी के मित्रसेन यादव 208986 वोट पाकर दूसरे, बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह 141827 वोट पाकर तीसरे और कांग्रेस निर्मल खत्री 129917 तीसरे स्थान पर रहे थे.
लल्लू जीते लेकिन जीत का अंतर घटा
2019 में बीजेपी ने एक बार फिर लल्लू सिंह पर भरोसा किया और उन्हें टिकट दे दिया. इस बार भी लल्लू सिंह सांसद बने. उन्हें सपा के आनंद सेन ने कड़ी टक्कर दी थी. ये वो दौर था जब सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़े थे. लल्लू सिंह 65477 वोट से चुनाव जीते थे. खास बात ये थी कि 2014 में लल्लू सिंह ने सपा के मित्रसेन यादव को 282775 वोट से हराया था. लेकिन सपा-बसपा के मिलकर लड़ने से जीत का अंतर मात्र 65 हजार ही रह गया था. जबकि कांग्रेस के निर्मल खत्री यहां तीसरे स्थान पर रहे थे.
लल्लू सिंह की हैट्रिक या फिर अवधेश प्रसाद को मिलेगी जीत
2024 में फैजाबाद से बीजेपी ने लल्लू सिंह को फिर से टिकट दिया है. वो इस बार जीतते हैं तो उनकी हैट्रिक होगी. वहीं सपा ने नौ बार के विधायक अवधेश प्रसाद को और बसपा ने सच्चिदानंद पांडेय को मैदान में उतारा है. सीपीआई से अरविंद सेन चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद सेन 2004 में फैजाबाद से सांसद रहे मित्रसेन यादव के बेटे हैं और पूर्व आईपीएस हैं.