थाने पहुंचा प्रेमी युगल, प्रभारी से कहा-घरवाले नहीं मान रहे, आप हमारी शादी करा दें…
Uttar Pradesh, Loving couple, up latest news : सर! हम बालिग हैं. यह रहा इसका सुबूत. हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं. घरवाले लेकिन राजी नहीं हैं. आप हमारी शादी करा दीजिए. जिले के थाना किशनी में गत दिवस पहुंचे प्रेमी युगल ने यह गुहार प्रभारी निरीक्षक से की तो वह हैरान रह गए.
By संवाद न्यूज | January 6, 2021 5:40 PM
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) : सर! हम बालिग हैं. यह रहा इसका सुबूत. हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं. घरवाले लेकिन राजी नहीं हैं. आप हमारी शादी करा दीजिए. जिले के थाना किशनी में गत दिवस पहुंचे प्रेमी युगल ने यह गुहार प्रभारी निरीक्षक से की तो वह हैरान रह गए. पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और उनके कुछ समय मांगने पर प्रेमी युगल को उनके हवाले कर दिया गया.
कन्नौज के सौरिख क्षेत्र निवासी युवक किशनी की युवती के साथ थाने पहुंचा था. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह से मुलाकात की. दोनों ने थाना प्रभारी को बालिग होने के प्रमाण के तौर पर हाईस्कूल की मार्कशीट दिखाई. युवक और युवती ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं और प्यार करते हैं. शादी करना चाहते हैं, लेकिन परिवार वाले उनकी दूसरी जगह शादी की बात चला रहे हैं क्योंकि वे उनके रिश्ते के खिलाफ हैं.
प्रेमी युगल ने थाना प्रभारी से शादी कराने की गुहार लगाई. इस प्रभारी निरीक्षक ने दोनों के परिजनों को थाने बुला लिया. प्रेमी युगल के परिजनों ने लिखित में शादी के लिए 15 दिन का समय मांगा. कहा कि वह दोनों के निकाह के संबंध में सोच-समझकर निर्णय लेंगे.
पुलिस ने प्रेमी युगल के परिजनों से ताकीद की कि ये दोनों बालिग हैं, उनकी भावनाओं का ख्याल रखकर फैसला किया जाए. इसके बाद दोनों को परिजनों के साथ भेज दिया गया.