शाहरुख खान की पत्नी गौरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लखनऊ में एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला…

मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में रहने वाले किरीट जसवंत साह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में 86 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था. इसके लिए काफी पहले भुगतान भी किया जा चुका है. लेकिन, कंपनी ने तय समय पर फ्लैट नहीं दिया. गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.

By Sanjay Singh | March 2, 2023 6:42 AM
an image

Lucknow:​ हिंदी फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई के एक कारोबारी की शिकायत पर उनके खिलाफ राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में तुलसियानी कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक को भी नामजद किया गया है. ये मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी, गबन की तहरीर पर दर्ज किया गया है.

कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं गौरी खान

मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में रहने वाले किरीट जसवंत साह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में 86 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा था. इसके लिए काफी पहले भुगतान भी किया जा चुका है. लेकिन, कंपनी ने तय समय पर फ्लैट नहीं दिया. गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.

टाउनशिप विकसित करने का है मामला

किरीट जसवंत साह के मुताबिक वर्ष 2015 में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान मैसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर कंपनी का प्रचार प्रसार कर रहीं थी. गौरी खान ने कंपनी द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर वन पॉकेट डी में गोल्फ व्यू नाम से एक टाउनशिप विकसित करने की जानकारी दी. गौरी खान की बातों में आकर वह 2015 में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे. जहां तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी से मिले. दोनों ने फ्लैट की कीमत 86 लाख रुपये बताई.

अगस्त 2015 में किया 85.46 लाख का भुगतान

किरीट के मुताबिक, उन्होंने एचडीएफसी से लोन लेकर 85.46 लाख का भुगतान अगस्त 2015 में किया था. कंपनी ने वादा किया था कि अक्तूबर 2016 में उन्हें कब्जा दे दिया जाएगा. तय समय पर कब्जा नहीं मिलने पर कंपनी ने बतौर क्षतिपूर्ति 22.70 लाख रुपये दिए और छह माह में कब्जा देने का भरोसा दिया. कंपनी ने ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में ब्याज सहित रकम लौटाने की बात कही.

किसी और को बेच दिया गया है फ्लैट

किरीट के मुताबिक इस बीच पीड़ित को पता चला कि कंपनी ने उनके फ्लैट को किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू सेल कर बेच दिया है. रुपये मांगने पर उन्हें धमकाया जाता है. इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी साउथ राहुल राज से शिकायत की. इसके बाद डीसीपी के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ गबन की एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version