UP New DGP: IPS व‍िजय कुमार तीसरे कार्यवाहक डीजीपी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

UP New DGP: यूपी को आज नया कार्यवाहक डीजीपी म‍िल गया है. सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार द‍िया है. वहीं वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज र‍िटायर हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 8:31 PM
an image

UP New DGP: यूपी को आज नया कार्यवाहक डीजीपी म‍िल गया है. सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार द‍िया है. वहीं वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज र‍िटायर हो रहे हैं. चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है. प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था. आज मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version