Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन जनपद में आने वाले पर्यटक अब हेलिकॉप्टर से तीर्थस्थलों का दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही ताजनगरी के लिए भी हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उन्हें मिलेगा. इसकी कवायद शुरू हो चुकी है. आगरा और मथुरा में भ्रमण के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी हो गई है. दोनों जगह हेलीपोर्ट तैयार हो गए हैं. इसका संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर कराया जाएगा. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में पर्यटन भवन में मेसर्स राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इसके उद्घाटन की संभावना है. इन स्थलों पर हेलीपोर्ट की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को हवाई सेवा का अवसर मिलेगा. इससे सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, स्थानीय स्तर पर गतिविधिया बढ़ेंगी, रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि अगले चरण में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों लखनऊ, कपिलवस्तु, अयोध्या, वाराणसी और नैमिषारण्य पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर इसके संचालन के लिए संस्था चयन की प्रकिया चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें