संभल में पांच साल के बेटे को पीट-पीटकर हत्या, मासूम के भाइयों ने पिता को बताई मां की सच्चाई

उत्तर प्रदेश के संभल एक संदिग्ध हालात में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. पिता ने बच्चे की सौतेली मां समेत कुछ लोगों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. सौतेली मां सहित दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | April 15, 2023 9:03 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक संदिग्ध हालात में पांच साल के बच्चे की मौत हो गई.पिता ने बच्चे की सौतेली मां समेत कुछ लोगों पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना बनियाठेर थाना क्षेत्र के भैतरी फाटक स्थित बस्ती की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सौतेली मां सहित दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

फरमान अली अपने दूसरी पत्नी रूबीना व छह बच्चों के साथ रहता है. जिसमें चार बच्चे फरहान, फुरोजा, अरमान, रिजवान उसकी पहली पत्नी से है. वहीं दूसरी पत्नी से दो बच्चे मुस्कान और आठ माह का मोहम्मद है. बताया जा रहा है कि पहली पत्नी मीना की मौत हो चुकी है. शनिवार की सुबह आठ बजे दो माह से बीमार चल रहे पांच वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जिस समय घटना हुई, उस समय बच्चे का पिता घर पर नहीं था. दूसरी पत्नी ने पति फरमान को फोन पर सूचना दी. उसने कहा कि बुखार से बेटे रिजवान की मौत हो गई है.

Also Read: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
पत्नि पर हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलने पर फरमान अली घर पहुंच गया. फरमान अली का आरोप है कि उसके दो पुत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात आठ बजे रिजवान को रूबीना (सौतेली मां) ने पीटा था. इससे ही मौत हुई है. बच्चों से जानकारी मिलने पर पिता ने घटना से बनियाठेर पुलिस से शिकायत की है. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. बच्चे के पिता ने अपनी दूसरी पत्नी रूबीना के खिलाफ पुत्र को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version