कुर्सी को लेकर हुआ निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा विधायक के बीच विवाद, पूर्व विधायक और मनोज वर्मा पर FIR

यूपी के शाहजहांपुर में पूर्व विधायक और उनके बेटे पर भाजपा विधायक को बदनाम करने के लिए विधायक की रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का मामला दर्ज किया गया है.

By अनुज शर्मा | June 14, 2023 9:50 PM
feature

लखनऊ . शाहजहांपुर में भाजपा विधायक का कथित रूप से वीडियो बनाने और उसे बदनाम करने के लिए उसके हेरफेर कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में शाहजहांपुर में निगोही नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा और उनके पिता व पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भाजपा विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह द्वारा निगोही नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा और उनके पिता रोशनलाल वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि की सजा) और आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

12 जून को हुआ था विवाद

शाहजहांपुर में तिलहर से भाजपा की विधायक सलोना कुशवाहा ने 12 जून को दोपहर 12 बजे के आसपास लोगों की शिकायतें सुनने के लिए निगोही नगर पंचायत कार्यालय पहुंची थी. वहां मनोज वर्मा ने विधायक से कहा कि उन्हें वहां आने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और उन्हें कार्यालय छोड़ने के लिए कहा सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ” उसने विधायक की अनुमति के बिना उसका एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसकी छवि को खराब करने के लिए उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप

वहीं मनोज वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह नगर पंचायत कार्यालय में जनता की शिकायतें सुन रहे थे, जब विधायक वहां आए और वहां एकत्रित लोगों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा. मनोज वर्मा ने आरोप लगाया कि कुशवाहा ने फिर दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि वह अपनी कुर्सी से उठ जाएं ताकि वह ” प्रोटोकॉल के अनुसार ” उस पर बैठ सकें. उसने दावा किया कि जब उसने कर्मचारियों को अपनी कुर्सी के बगल में एक कुर्सी लगाने के लिए कहा, तो वह नाराज हो गईं और “अपमानजनक शब्द बोलने लगीं.

विधायक निरीक्षण के लिए आए तो कोई खाली कुर्सी नहीं थी

नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी एस मिश्रा ने कहा कि जब विधायक निरीक्षण के लिए आए थे, तो कोई खाली कुर्सी नहीं थी और मैंने कर्मचारियों को अध्यक्ष के बगल में एक कुर्सी लगाने के लिए कहा, जो किया गया था. 2022 के यूपी विधान सभा चुनाव से पहले, रोशनलाल वर्मा ने पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया था, और दोनों समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. रोशनलाल वर्मा ने 2017 के चुनाव में शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा के कुशवाहा से हार गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version