Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्य तिथि , लोगों ने किया नमन

Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर बुधवार को भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर अटल के संसदीय क्षेत्र रहे लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यूं तो अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश में लोकप्रिय थे,

By Rajneesh Yadav | August 16, 2023 7:55 PM
feature

Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर बुधवार को भाजपा सहित अन्य दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर अटल के संसदीय क्षेत्र रहे लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. यूं तो अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश में लोकप्रिय थे, लेकिन, लखनऊ से उनका खास रिश्ता था. लखनऊ न सिर्फ उनकी सियासी कर्मभूमि बना, बल्कि उनके दिल के बेहद करीब रहा. लखनऊवासियों ने उन्हें संसद भेजकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. अटल विहारी वाजपेयी लखनऊ में जब कभी किसी कार्यक्रम में अतिथि बनाए जाते थे तो उनकी बात यहीं से शुरू होती थी कि मैं लखनऊ का था, हूं और लखनऊ का ही रहूंगा. इतना कहने के साथ वह मेहमान के बजाय मेजबान के रूप में अपनी भूमिका तय कर लेते थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version