Fuel Price Today: UP में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में तेल का भाव

तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. हालांकि यूपी में तेल के दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 8:11 AM
an image

Petrol Diesel Price: भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के सोमवार के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज यानी 20 दिसंबर को भी तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लखनऊ में आज पेट्रोल के दाम 95.28 रुपए,जबकि डीजल के दाम 86.80 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.

गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल के रेट

गाजियाबाद और नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दामों की बात करें तो यहां भी रेट लगभग समान ही बने हुए हैं. नोएडा में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपए, जबकि डीजल के दाम 87.01 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 95.29 और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं

इन राज्यों में सबसे महंगा पेट्रोल

पेट्रोल के सबसे अधिक रेट इन दिनों राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हैं इन राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए से अधिक चल रहा है.

तेल के दाम न बढ़ने का कारण?

बता दें कि अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में संभव है कि राज्य सरकारें अप्रैल 2022 तक पेट्रोल-डीजल के रेट पर रोक इसी तरह जारी रख सकती हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम भी गिर रहे हैं. दामों में वृद्धि न होने का एक कारण यह भी हो सकता है.

ऐसे में जानें अपने शहर में तेल के ताजा भाव

अगर आप बिना पेट्रोल पंप जाए ही पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जानना चाहते हैं, तो ये बहुत ही आसान प्रक्रिया है. दरअसल, एसएमएस द्वारा अपने शहर में तेल की कीमत का आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version