Kanpur Flood: कानपुर में और उफनाईं गंगा, तेजी से बढ़ रहा है पानी, ग्रामीणों को सता रहा है बाढ़ का खतरा

Kanpur Flood: गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम ने सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ कंट्रोल रूम और गंगा कटरी स्थित लोधवा खेड़ा गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया हैं.

By Rajneesh Yadav | August 16, 2023 8:29 PM
feature

Kanpur Flood: कानपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम ने सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ कंट्रोल रूम और गंगा कटरी स्थित लोधवा खेड़ा गांव का निरीक्षण कर अधिकारियों को चौबीस घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया हैं. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर कानपुर में भी बना हुआ है. गंगा बैराज के डाउन स्ट्रीम में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा चेतावनी बिंदु से 11 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी हैं. अब 21 सेंटी मीटर भी गंगा ऊपर पहुंचीं तो कटरी के दर्जन भर गांवों में बाढ़ चपेट में आ जाएंगे. मंगलवार को कानपुर से 2.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. दूसरी ओर नरौरा से 1.80 लाख क्यूसेक पानी आ रहा है. शुक्लागंज के निचले गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कटरी के गांव चैनपुरवा से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर गंगा रह गईं हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version