भारत सरकार ने की यूपी में जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिख दी बधाई

भारत सरकार ने यूपी में चल रही जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना की है. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिखकर बधाई भी दी है. राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में टॉप पर बने रहने पर भारत सरकार ने यूपी के जिलों को शाबाशी दी है.

By Radheshyam Kushwaha | May 22, 2023 5:59 PM
feature

लखनऊ. जल जीवन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में लगातार कई महीनों से यूपी के जिलों के बेस्ट परफॉर्मिंग और फास्टेस्ट मूविंग श्रेणियों में बने रहने पर भारत सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव को बधाई दी है. यूपी के कई जिलों ने इन दोनों श्रेणियों की एस्पिरेंट, परफार्मर्स, एचीवर्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है. यूपी के जिलों की नजर अब हाई एचीवर्स और फ्रंट रनर्स की लिस्ट में भी टॉप पर पहुंचने की है. राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में टॉप पर बने रहने पर भारत सरकार ने यूपी के जिलों को शाबाशी दी है.

राष्ट्रीय सर्वेक्षण सूची में यूपी के जिले टॉप पर

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव, मिशन निदेशक विकास शील ने 16 मई को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव को पत्र लिखकर में यूपी में तीव्र गति से बढ़ रही जल जीवन मिशन की परियोजनाओं और इस कार्य में जुटी टीम के एक-एक सदस्य के सहयोग की सराहना की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लगातार यूपी के जिलों ने राष्ट्रीय सर्वेक्षण में अपनी अलग पहचान बनाई है. आकांक्षी जिलों में भी जिस तरह से ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा रहा है वो भी अभूतपूर्व है. बताते चलें कि नेशनल रैंक में 25 से 50 प्रतिशत नल कनेक्शन देने वाली सूची में यूपी के जिलों का कब्‍जा है.

Also Read: यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल अगले सप्ताह होगा खत्म, DGP की कुर्सी पर अगला दावेदार कौन?
सर्वेक्षण में उपस्थिति दर्ज कराने पर मिली शाबाशी

मई माह में यूपी ने देश में ग्रामीण परिवारों को सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी जल जीवन मिशन की योजना से ग्रामीणों को हर घर नल पहुंचाने का सपना पूरा कर रही है. राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यूपी के जिलों के लगातार टॉप पर रहने पर भारत सरकार का यूपी के मुख्य सचिव को बधाई देना इसका प्रमाण है. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की टीम गाव-गांव में हर घर नल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा कर रही है. अधिकारियों-कर्मचारियों के बेहतर कार्य से लगातार यूपी नए मुकाम हासिल कर रहा है और बहुत जल्द सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाली राज्यों की सूची में भी परचम लहराने की तैयारी में है. हालांकि यूपी अभी इस क्षेत्र में नई बुलंदियां छूने को तत्पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version