Deepawali : उत्तर प्रदेश में गूंजेगा हरित पटाखों का शोर, यूपी के गृह विभाग ने जारी की नई नीति

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के 27 शहरों में वायु गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 11:04 AM
an image

Lucknow Diwali News : उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने राज्य में पटाखों की बिक्री को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. दीपावली पर इस बार उत्तर प्रदेश में केवल हरित (ग्रीन) पटाखों की बिक्री होगी. इनके अलावा अन्य पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित होगी.

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के 27 शहरों में वायु गुणवत्ता की निगरानी की जा रही है. वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक इनमें शामिल लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, खुर्जा, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ व अयोध्या वायु गुणवत्ता स्तर थोड़ा प्रदूषित (माडरेट) पाया गया है.

यह है पूरा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने हानिकारक पटाखों पर प्रतिबंध को बरकरार रखने के आदेश दिया है. इसके तहत कोर्ट ने सभी राज्यों को कड़ाई से आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की ढिलाई या उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा. इसीलिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस हरित पटाखों की नीति घोषित की है.

Also Read: योगी आदित्यनाथ सरकार लाएगी नई फार्मास्यूटिकल नीति, यूपी को दवा कारोबार का हब बनाने की है तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version