केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीते दिनों जब चितबड़ागांव में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने आए थे, उस समय भी किसानों ने आंदोलन किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 10 से 15 दिन के अंदर मुआवजे की धनराशि आपके खाते में पहुंच जाएगी.
लेकिन अफसोस आज महीना बीत जाने के बावजूद मुआवजे की धनराशि किसानों को नहीं मिला है. ऐसे में अब किसानों ने 2024 लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाजीपुर से मांझी तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है. लेकिन बैनामा हो जाने के बावजूद मुआवजे की धनराशि नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है.
किसानों की बैठक की अध्यक्षता सिंहपुर गांव के पूर्व प्रधान राणविजेंद्र प्रताप सिंह ने किया, जिसमें लगभग दर्जनों गांव के किसान शामिल हुए थे. साथ ही जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा गया है.
बैठक में पूर्व प्रधान राणविजेंद्र प्रताप सिंह, खेदन मौर्य, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, वीरेंद्र सिंह, आनंद मिश्रा, सहजानंद सिंह, अर्जुन वर्मा, विश्राम यादव, चंद्रपाल तिवारी, बालेश्वर सिंह, सच्चिदानंद सिंह, शोभा राजभर, गोगा राजभर, दिनेश सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में