लखनऊ:
लखनऊ: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है. सांसद के निधन से उनके समर्थकों और परिवार को गहरा सदमा लगा है. राजवीर सिंह दिलेर 66 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ स्थित आवास पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और वो बेहोश होकर गिर गए थे. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
2.60 लाख वोट से जीते थे
राजवीर सिंह 2019 के चुनाव में हाथरस लोकसभा सीट से 2.60 लाख वोट से जीते थे. टिकट कटने के बावजूद वो पार्टी के कार्यों में जुटे थे. प्रधानमंत्री मोदी की अलीगढ़ की जनसभा में भी वो मंच पर मौजूद थे. राजवीर सिंह के पिता किशनलाल भी पांच बार विधायक और चार बार सांसद रहे थे. राजवीर सिंह अलीगढ़ की इगलास विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं. हाथरस सीट पर 7 मई को वोटिंग होनी है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में