Amroha News: इंसानों का जानवरों के प्रति जुड़ाव तो आप सभी ने देखा होगा, लेकिन उतना ही जुड़ाव और लगाव जब किसी जानवर के मन में इंसानों के लिए होता है तो वहीं असली प्रेम और लगाव की परिभाषा सार्थक होती है. इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के अमरोहा जिले में देखने को मिला, जहां दो वक्त की रोटी देने वाले एक बुजुर्ग की मौत होने पर एक बंदर अचानक शव के पास आकर रोने लगा. इस दृश्य को देखकर हर कोई सिर्फ भावुक ही नहीं हुआ बल्कि अचंभित भी हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें