Human Trafficking News: बिहार से 95 बच्चों को सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार

बिहार के अररिया और पूर्णिया से बच्चों को अवैध तरीके (Human Trafficking News) से सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी पकड़े गए हैं. बच्चों को लखनऊ में रखा गया है.

By Amit Yadav | April 27, 2024 1:19 PM
an image

लखनऊ: बिहार से 99 बच्चों (Human Trafficking News) को बस में भरकर सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी बच्चों की उम्र 9 से 12 वर्ष बतायी जा रही है. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मानव तस्करी विरोधी ईकाई ने इसका खुलासा किया है. पांचों मौलवी से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली की एनजीओ ने दी थी सूचना
आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी के अनुसार मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक वीरेंद्र सिंह ने सूचना दी थी कि बिहार के अररिया और पूर्णिया से बच्चों को अवैध तरीके (Human Trafficking News) से सहारनपुर लाया जा रहा है. इस जानकारी को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को शेयर किया गया. इसी के बाद टीम ने आयोध्या पुलिस की मदद से बड़ी देवकाली स्थित हाईवे पर एक बस को रोका, जिसमें 95 बच्चे और पांच मौलवी मिले. सभी को पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले जाया गया और पूछताछ की गई.

बच्चों को नहीं मालूम कहां ले रहे थे
बताया जा रहा है कि बच्चों को ये मालूम नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. न ही माता-पिता के सहमति पत्र उनके पास थे. मौलवी पूछताछ में भ्रामक जानकारी दे रहे थे. जांच में पता चला है कि कई बच्चे अनाथ भी हैं. बच्चों को लखनऊ के मुमताज शरणालय में रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version