UP News: हनीमून पर पत्नी को कुल्लू-मनाली घुमाने के लिए चोर बना पति, वापस लौटते चढ़ा पुलिस के हत्थे

UP News: हनीमून पर पत्नी को कुल्लू-मनाली घुमाने के लिए पति ने चोर बन गया. चोरी की यह घटना दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने घटना के बाद 50 से ज्यादा स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. जिसके बाद पुलिस को चेहरा नजर आ गया था.

By Radheshyam Kushwaha | June 27, 2023 9:59 PM
an image

लखनऊ. शादी के बाद पत्नी को हनीमून पर कुल्लू मनाली ले जाने का वादा पूरा करने के लिए एक युवक चोर बन गया. मुरादाबाद के हाशिम ने जनवरी में हुई अपनी शादी के बाद पत्नी को हनीमून पर कुल्लू मनाली जैसे हिल स्टेशन पर घुमाने का वादा कर लिया था. लेकिन हाशिम के पास पत्नी को हनीमून पर मनाली जाने के लिएं पैसे ही नही थे. पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए पति चोर बन गया. हाशिम ने पहले एक नई बुलेट चोरी की. उसके बाद वह एक एमआर के एक लाख 90 हज़ार रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया. दो दिन में ही बाइक और रुपए चोरी करने के बाद हाशिम अपनी पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने के लिए उसके साथ बुलेट से कुल्लू मनाली की यात्रा पर निकल गया.

पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाला

चोरी की यह घटना दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने घटना के बाद 50 से ज्यादा स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. जिसके बाद पुलिस को चेहरा नजर आ गया था. पुलिस ने हाशिम का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे सर्विलांस पर लगा दिया. हाशिम के मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिली थी. उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. पुलिस लगातार इस चोर की तलाश में लगी रही. वहीं चोरी के बाद युवक बुलेट से ही पत्नी को हनीमून पर लेकर चला गया. वहां से लौटने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 45 हजार रुपये और बाइक बरामद कर ली है.

Also Read: UP News: नाती के शव के साथ पिछले 10 दिनों से रह रही थी नानी, दुर्गंध से परेशान लोगों ने पुलिस को बुलाया
जनवरी में हुई थी शादी

शहर के रहने वाले हाशिम की शादी जनवरी में हुई थी. शादी के बाद उसने पत्नी से कुल्लू मनाली हनीमून पर ले जाने का वादा किया था. इसके लिए वह रुपए नहीं जुटा पा रहा था, जबकि पत्नी उससे बार-बार हनीमून पर ले चलने की जिद कर रही थी. इसके बाद हाशिम ने 3 जून को थाना मझोला इलाके से एक नई बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ली. इसके बाद हाशिम ने एक मेडिकल एजेंसी की रेकी करनी शुरू कर दी. वहां आने वाले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पर भी नजर रखनी शुरू कर दी. 4 जून को अमरोहा से एमआर नासिर बैग लेकर दवा कारोबारी के यहां पहुंचे थे. जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version