एक्टिंग के शौकीन आईएएस अफसर अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, फरवरी से चल रहे थे निलंबित, अब करेंगे राजनीति!

उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग के अधिकारियों ने चर्चित आईएएस अफसर अभिषेक सिंह के इस्तीफे की पुष्टि की है. अभी अभिषेक सिंह की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

By Sanjay Singh | October 4, 2023 8:12 AM
an image

Lucknow News: चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.फिल्मी दुनिया और सोशल मीडिया में अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से ही निलंबित चल रहे हैं. अब भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने के कारण वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गये हैं. अभिषेक सिंह के इस्तीफे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है, माना जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और वह राजनीति में उतर सकते हैं. उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में इस इस्तीफे को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हैं.

सरकारी काम से ज्यादा एक्टिंग के शौकीन

सस्पेंस थ्रिलर ‘दिल्ली क्राइम’ में काम करके चर्चा में आए अभिषेक सिंह को एक्टिंग का काफी शौक है. गुजरात के विधानसभा चुनावों के दौरान कार के सामने फोटो खिंचाने को लेकर निर्वाचन आयोग ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया था. इसके बाद भी उन्होंने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया. वह तीन महीने तक बिना सूचित किए ड्यूटी से गायब रहे. इस पर राज्य सरकार ने फरवरी में उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 4 अक्टूबर बुधवार 2023: वृष, कन्या, तुला, कुंभ राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, आज का राशिफल
आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के पति हैं अभिषेक सिंह

अभिषेक सिंह वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूल रुप से जौनपुर के निवासी हैं. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल बांदा की जिलाधिकारी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने जौनपुर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन कराया, जिसमें भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह और रैपर हनी सिंह के साथ वह ठुमके लगाते नजर आए थे. इस कार्यक्रम को उनके अगले लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा था. उनके इस्तीफे से साफ हो गया है कि वह चुनाव मैदान में उतर कर राजनीति में भाग्य आजमाने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग के अधिकारियों ने अभिषेक सिंह के इस्तीफे की पुष्टि की है. अभी अभिषेक सिंह की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अब तक ड्यूटी में कम ही मन लगा आईएएस अफसर अभिषेक सिंह का

अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. साल 2015 में उन्हें तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी. 2018 में इसे दो साल के लिए बढ़ाया गया था. बीच में ही वह मेडिकल लीव पर चले गए. इसी के चलते दिल्ली सरकार ने 19 मार्च 2020 को उन्हें मूल काडर उत्तर प्रदेश भेज दिया. यूपी में उन्होंने लंबे समय तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. नियुक्ति विभाग ने उनसे जवाब मांगा तब भी कोई जवाब नहीं दिया. आखिर में वह 30 जून 2022 को ड्यूटी पर लौटे. गुजरात में विधासनभा चुनाव होने थे तो आईएएस अभिषेक सिंह का नाम प्रेक्षकों की लिस्ट में शामिल किया गया. उन्होंने गुजरात जाकर ड्यूटी ज्वाइन की लेकिन सरकारी कार के आगे फोटो खिंचवाने को लेकर वह विवादों में आ गए और 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया गया. वहां से लौटने के बावजूद उन्होंने यूपी में ड्यूटी ज्वाइन नहीं की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version