लखनऊ : यूपी में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया. पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यह तबादला अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के बाद किया है. सरकार की ओर से लगातार आइएएस अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिव्यू किया जा रहा है.कई अधिकारियों को पहले चेतावनी भी दी जा चुकी है. जनसमस्याओं के निस्तारण और सरकारी योजनाओं को लागू कराने में विफल प्रशासनिक अधिकारियों को बदले जाने के कयास पहले से ही लग रहे थे. कई अधिकारियों को उनके काम का इनाम दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के एसीईओ रहे पुलकित खरे तो प्रतीक्षारत किया गया गया है. उनकी जगह सुनील कुमार को भेजा गया है. वह विशेष सचिव आवास की जगह अब ग्रेटर नोएडा के एसीईओ होंगे. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अभिषेक कुमार को सीडीओ हापुड़ बना दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर अजय कुमार गौतम को सीडीओ इटावा बनाया गया. इसके अलावा सुखलाल भारती का तबादला निरस्त कर दिया गया है.वह विशेष सचिव एपीसी बने रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें