ICSE 10th Result 2023 : अथर्व रस्तोगी-अनुतोश गोस्वामी ने किया टॉप सीएम ने छात्र- छात्राओं को दी बधाई

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली ने रविवार को बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये. आइसीएसई कक्षा 10 में एलपीएस (LPS) स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है.

By अनुज शर्मा | May 14, 2023 5:42 PM
an image

लखनऊ. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली ने रविवार को बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये. आइसीएसई कक्षा 10 में एलपीएस (LPS) स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. लखनऊ के अथर्व रस्तोगी और अनुतोश गोस्वामी ने 99.20% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है.सिजान तारिक तथा अभिनव तिवारी भी 98.80% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं.आदित्य आशीष ने 98.20 अंकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया है. नियती जैन 98 % अंकों के साथ चौथे स्थान पर आई हैं.

कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा पास होगी : सीएम

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली द्वारा 12वीं और 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें. अपने ट्वीट में सीएम योगी लिखते हैं कि आइसीएसई व आइएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई. आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं। कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है.

परिणाम में 2022 के मुकाबले गिरावट

गौरतलब है कि आइसीएसई परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गईं . जबकि आइएससी की 2023 परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक चलीं. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे.आइएससी कक्षा 12 का परिणाम 2.45 अंक गिरा है. इस बार छात्र- छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.93% है .वहीं आइसीएसई 10वीं के 2023 के रिजल्ट में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.94 % है. 1.03 प्रतिशत की गिरावट आई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version