Ayodhya News: कर्नाटक की श्याम शिला और राजस्थान के श्वेत संगमरमर से बन रही रामलला की मूर्तियां

Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए रामलला की 3 मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है. सिर पर मुकुट, हाथ में धनुष - बाण लिए रामलला की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनके लिए कर्नाटक की 2 श्याम शिला और राजस्थान के श्वेत संगमरमर का इस्तेमाल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 8:06 PM
feature

Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए रामलला की 3 मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है. सिर पर मुकुट, हाथ में धनुष – बाण लिए रामलला की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनके लिए कर्नाटक की 2 श्याम शिला और राजस्थान के श्वेत संगमरमर का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि अभी ये निश्चित नहीं है कि इनमें से कौन – सी मूर्ति गर्भगृह के लिए चुनी जाएगी. इन मूर्तियों को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 4 महीने का वक्त लगेगा. रामसेवकपुरम में कर्नाटक के मैसूर से आईं 2 शिलाओं, जबकि उसके सामने के परिसर में राजस्थान से आई संगमरमर की शिला को आकार दिया जा रहा है. कर्नाटक के शिल्पकार गणेश एल. भट्ट और राजस्थान के शिल्पकार सत्यनारायण पांडेय के नेतृत्व में यहां काम हो रहा है. मूर्तिकार ने काम करना शुरू कर दिया है. ये मूर्तियां 51 इंच लंबी बनाई जानी हैं. मूर्तियों को स्थापित करने के बाद इनकी ऊंचाई 8 फीट हो सकती है. सुदर्शन साहू और अरुण योगिराज भी मूर्तियों पर काम कर रहे हैं. दोनों टीमों में 4-4 सहयोगी भी सेवा कर रहे हैं. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है. इसके बाद बुधवार को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मंथन करेंगे. 2 जून को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का जन्मोत्सव है. इस दिन संत सम्मेलन में राम मंदिर के ट्रस्ट के सदस्य और देश भर के संत शामिल होंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version