लखनऊ के लक्ष्मण मैदान में लगी आपदा से बचाव की क्लास, डीएम ने देखा बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का हुनर

लक्ष्मण मैदान में मंगलवार को 11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) में लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया.

By अनुज शर्मा | May 23, 2023 7:59 PM
feature

लखनऊ.” प्राकृतिक आपदा को टाला तो नहीं जा सकता लेकिन जानकारी और पहले की तैयारी से इसकी हानि को कम किया जा सकता है.परिस्थितियां कैसी भी हों, हार नहीं माननी है.अपनी तैयारी हमेशा रखनी है. इसी मूल मंत्र के साथ ” लक्ष्मण मैदान में मंगलवार को 11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) में लखनऊ की विभिन्न संस्थाओं को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक एनडीआरएफ के संरक्षण में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.

घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना, रक्तस्राव को स्थिर करना सिखाया

20 सदस्यी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विनय कुमार द्वारा किया गया.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की कार्यशैली की जानकारी देने के बाद विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं से आये हुए कर्मचारियों को डेमो देकर बाढ़ , डूबने की घटना से बचाव, पीड़ित को विभिन्न तरीकों से बाहर निकालने व स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाने का तरीका सिखाया गया. प्रशिक्षण में आपदाओं में लगने वाली चोटों को स्थिर करना और घरेलू संसाधनों से स्ट्रैचर बनाना, रक्तस्राव को स्थिर करने का तरीका भी बताया गया.

पीएसी- सीआरपीएफ ने भी लिया भाग  

आपदा प्रबंधन के जागरूकता कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साथ पीएसी,सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स , नगर निगम , सिंचाई विभाग,आपदा मित्र एवं आपदा सखियां,नागरिक सुरक्षा, युवा कल्याण,रेड क्रॉस एवं विभिन्न एनजीओ ने प्रतिभाग किया.हिमांशु कुमार गुप्ता (अपर जिलाधिकारी),एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह यादव एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ साथ लगभग 250 लोग मौजूद रहे .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version