दोपहर 12 बजे होगी ऐतिहासिक लॉन्चिंग
नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे Axiom-4 मिशन लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर पायलट शामिल हैं. शुभांशु उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं और देश का नाम रोशन करने जा रहे हैं.
घर में उत्सव, हर गली में दिखे पोस्टर
शुभांशु की ऐतिहासिक उड़ान से पहले लखनऊ में जश्न का माहौल है. उनके घर के बाहर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और पूरा इलाका पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी शुभकामना संदेश और पोस्टर लगाए गए हैं. हर कोई अपने ‘लखनऊ के लाल’ पर गर्व जता रहा है.
शुभांशु की कामयाबी पर पिता ने जताया गर्व
बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके पिता शंभू दयाल ने खुशी जाहिर की. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं, पूरे लखनऊ और भारत के लिए गर्व की बात है. हम सभी बहुत उत्साहित हैं और बेटे की सकुशल यात्रा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
बहू के बिना यह संभव नहीं होता- शुभम के पिता
शुभांशु के पिता ने बेटे की सफलता के पीछे परिवार के सहयोग को अहम बताया. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी संभव हो पाया है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका मेरी बहू की है. उसने घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली और शुभांशु को बिना किसी चिंता के अपने सपनों की उड़ान भरने दिया. उसके बिना यह कभी पूरा नहीं हो सकता था.