Axiom-4: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ेगा लखनऊ का लाल, 41 साल बाद स्पेस में फिर पहुंचेगा भारत का बेटा

Axiom-4: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होंगे। 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाएगा. लखनऊ निवासी शुभांशु की इस ऐतिहासिक उड़ान पर पूरे देश में गर्व और उत्सव का माहौल है.

By Shashank Baranwal | June 25, 2025 11:49 AM
an image

Axiom-4: भारत के अंतरिक्ष अभियान में आज एक ऐतिहासिक दिन जुड़ने जा रहा है. 41 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार, 25 जून को Axiom Space के Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु ऐसे दूसरे भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे. लखनऊ के त्रिवेणी नगर निवासी शुभांशु के घर और शहर में इस ऐतिहासिक पल को लेकर उत्सव जैसा माहौल है.

दोपहर 12 बजे होगी ऐतिहासिक लॉन्चिंग

नासा के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे Axiom-4 मिशन लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर पायलट शामिल हैं. शुभांशु उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं और देश का नाम रोशन करने जा रहे हैं.

घर में उत्सव, हर गली में दिखे पोस्टर

शुभांशु की ऐतिहासिक उड़ान से पहले लखनऊ में जश्न का माहौल है. उनके घर के बाहर ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और पूरा इलाका पोस्टरों और बैनरों से सजाया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी शुभकामना संदेश और पोस्टर लगाए गए हैं. हर कोई अपने ‘लखनऊ के लाल’ पर गर्व जता रहा है.

शुभांशु की कामयाबी पर पिता ने जताया गर्व

बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके पिता शंभू दयाल ने खुशी जाहिर की. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं, पूरे लखनऊ और भारत के लिए गर्व की बात है. हम सभी बहुत उत्साहित हैं और बेटे की सकुशल यात्रा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बहू के बिना यह संभव नहीं होता- शुभम के पिता

शुभांशु के पिता ने बेटे की सफलता के पीछे परिवार के सहयोग को अहम बताया. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी संभव हो पाया है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका मेरी बहू की है. उसने घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली और शुभांशु को बिना किसी चिंता के अपने सपनों की उड़ान भरने दिया. उसके बिना यह कभी पूरा नहीं हो सकता था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version