World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंची, 29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

विश्व कप क्रिकेट का लीग मैच खेलने भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार देर शाम लखनऊ पहुंच गयी. चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट से टीम को होटल ले जाया गया.

By Amit Yadav | October 25, 2023 9:01 PM
feature

लखनऊ: विश्व कप क्रिकेट का लीग मैच खेलने भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार देर शाम लखनऊ पहुंच गयी. चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट से टीम को होटल ले जाया गया. लखनऊ पहुंचने वालों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच राहुल द्रविण, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव सहित टीम के अन्य सदस्य भी शामिल थे.

गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट मैच 23 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिये भारत की टीम लखनऊ पहुंच गयी है. इंग्लैंड की टीम 27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. भारत अभी तक क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांच मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लखनऊ में उसका छठा मैच है. रविवार 29 अक्टूबर को मैच के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिये उत्साह में है. भारत इंग्लैंड मैच के टिकट के लिये मारामारी चल रही है. क्रिकेट प्रेमी किसी भी कीमत पर टिकट की जुगाड़ में लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version