जहां बस गिरी वो एक्सीडेंटल पॉइंट नहीं
उधर जम्मू के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर राजिंदर सिंह तारा ने (Jammu Road Accident Today) करीब 21 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है और करीब 40 घायल हैं. ये सभी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे. जम्मू से शिवखोड़ी जाते वक्त बस खाई में गिर गई. ये सभी माता वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का कहना है ये एक्सीडेंटल प्वाइंट नहीं है. ऐसा लगता है कि ड्राइवर को नींद आ गई या फिर किसी अन्य वजह से उसका बस पर कंट्रोल नहीं रहा. उधर अखनूर बस दुर्घटना मामले में जम्मू कश्मीर एलजी कार्यालय ने मृतक के परिवारीजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जा रही टीम
हाथरस की डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि डीसी जम्मू से बात की गई है. वहां के प्रशासन से हाथरस प्रशासन संपर्क में है. एक टीम नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में एआरएम, एसएचओ, लेखपाल आदि को जम्मू भेजा रहा है. ये टीम वहां जाकर लोकल प्रशासन से संपर्क करेगी. कंट्रोल रूम का नंबर शेयर किया गया है, जिसके परिवार के लोग जम्मू गए हैं वो इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं.
कई जिलों के श्रद्धालु थे बस में
जानकारी के अनुसार बस संख्या यूपी 86 ईसी 4078 हरियाणा के कुरुक्षेत्र, यूपी और राजस्थान के श्रद्धालुओं को को लेकर शिवखोड़ी ले जा रही थी. जो 12 बजे दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में घायल श्रद्धालु मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, भरतपुर और लालपुर के रहने वाले हैं. अभी एक किशोरी, महिला और एक पुरुष के घायल की सूचना मिली है.