लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी से सीबीआई या किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया है.न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की अवकाश पीठ ने स्थानीय वकील मोती लाल यादव द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया है. खंडपीठ ने कहा कि याचिका बहुत ही अपरिपक्व अवस्था में दायर की गई है क्योंकि इस मामले में एसआईटी के गठन के कुछ ही दिन हुए हैं.इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उम्मीद की है कि एसआईटी निष्पक्ष और त्वरित जांच करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें