लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रोजगार मेले के जरिए नौकरी देने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ मे वृहद रोजगार मेले में 1747 लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कान से खिल उठे जब उनको जॉब ऑफर हुआ. देश भर की विभिन्न कंपनियों 1747 युवाओं को विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किया है. रोजगार मेले में रोजगार पाने वाले इन 1747 लोगों को हर महीने 7700 रुपये से लेकर 35000 रुपये तक मिलेंगे. मेले का उद्घाटन संयुक्त निदेशक,प्रशि. लखनऊ मंडल सुनील श्रीवास्तव ने किया. युवाओं को मिशन के रूप में रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार के प्रयासों से राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एव जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसमें कुल 61 कंपनियों में कुल 1747 अभ्यर्थियों को 7700 से 35000 रुपए प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैंटीन की सुविधा के साथ जॉब आफर दिए गए.
संबंधित खबर
और खबरें