JPNIC में फिर लौटेगा रौनक, आज से मरम्मत का काम शुरू, 150 करोड़ की आएगी लागत

JPNIC: लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) में आठ साल बाद आज से मरम्मत और सफाई का काम शुरू हो रहा है. LDA को जिम्मेदारी सौंपी गई है. डेढ़ साल में 150 करोड़ रुपये की लागत से अधूरे काम पूरे किए जाएंगे.

By Shashank Baranwal | July 4, 2025 1:32 PM
an image

JPNIC: राजधानी लखनऊ के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) में आज से साफ-सफाई और मरम्मत का काम शुरू हो रहा है. अधूरे पड़े इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) कमर कस चुका है. इसके लिए बाकायदा एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी JPNIC की देखरेख और काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की होगी.

LDA उपाध्यक्ष होंगे कमेटी के अध्यक्ष

JPNIC की निगरानी के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष LDA के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं सचिव विवेक श्रीवास्तव और अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को इसमें शामिल किया गया है. चीफ इंजीनियर नवनीत शर्मा और CFO दीपक सिंह भी कमेटी के सदस्य होंगे.

डेढ़ साल में पूरा होगा अधूरा काम

कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, JPNIC में अधूरे पड़े काम को पूरा करने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा. इस दौरान परिसर की मरम्मत और अन्य जरूरी कार्यों पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. एलडीए अधिकारियों का कहना है कि सफाई, मरम्मत और निर्माण कार्यों के पूरा होने से JPNIC का पुराना वैभव लौटेगा और यह परिसर शहर की खूबसूरती में फिर से अहम भूमिका निभाएगा.

योगी कैबिनेट ने लिया LDA को सौंपी जिम्मेदारी

दरअसल, योगी कैबिनेट ने गुरुवार को JPNIC के रख-रखाव, मरम्मत की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपी थी, जिसके बाद आज 8 साल बाद जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर का ताला खुलेगा. आने वाले समय में इसका संचालन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की तरह किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version