काकोरी बलिदान दिवस: लाइट एंड साउंड शो से होगा क्रांतिकारियों को नमन, प्रदर्शन आज

एक साथ 500 ड्रोन आसमान में उकेरेंगे क्रांतिकारियों के चित्र, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी दिखाई जाएगी, 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 5:36 PM
an image

Lucknow News: देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा अब स्वतंत्रता संग्राम की गवाह रही ऐतिहासिक रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दिखाई जाएगी. 19 दिसंबर को काकोरी बलिदान दिवस के मौके पर इसका ट्रायल किया जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ सोमवार 20 दिसंबर को करेंगे.

ऐतिहासिक रेजीडेंसी में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर लाइड एंड साउंड शो के माध्यम 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी दिखाई जाएगी. इस शो की खासियत 500 से अधिक ड्रोन होंगे. जिनके माध्यम से क्रांतिकारियों के फोटो की झलक दिखाई जाएगी. कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिवीरों के परिवारीजनों का सम्मान भी किया जाएगा.

क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार एक साथ 500 ड्रोन से शो किया जा रहा है. 30 मिनट के इस शो में आजादी की गौरवगाथा दिखाई जाएगी. प्रतिदिन शाम को 6.30 बजे से 07 बजे तक यह शो होगा. इसका टिकट 100 रुपए का होगा. शुभारंभ के मौके पर भातखंडे के 75 कलाकार वंदे मातरम् का गायन करेंगे. रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो लगभग 20 साल बाद हो रहा है.

इस शो की खास बात यह है कि रूस से मंगाए गए ड्रोन से यह शो हो रहा है. रेजीडेंसी में एक बार में 200 लोग शो को देख सकेंगे. काकाेरी बलिदान दिवस के मौके पर ललित कला अकादमी के कलाकार 75 मीटर के कैनवास पर क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा की कहानी अपने ब्रश से उकेंरेंगे. इस पेंटिंग का प्रदर्शन भी इस मौके पर किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version