Varanasi: 6 राज्यों के 50 किस्म के फूलों से सजायी जा रही काशी, जी-20 समिट को लेकर वाराणसी में थीम पर गार्डन

Varanasi News: जी-20 समिट को लेकर वाराणसी को आंध्र प्रदेश, बेंगलुरु, कोलकाता, गुजरात, दिल्ली, आगरा व अन्य जगहों से मंगाए गए सजावटी फूलों से सजाया जा रहा है. वीआईपी रूट आकर्षक लग रहे हैं. मेहमानों के गुजरने वाले रास्तों पर गमले रखे गए हैं, रोड डिवाइडर पर भी फूल ही फूल नजर आ रहे हैं.

By अनुज शर्मा | April 14, 2023 4:11 PM
an image

लखनऊ. 17 से 19 अप्रैल तक वाराणसी में होने जा रही है जी-20 समिट को लेकर शहर को फूलों से सजाया जा रहा है. 6 राज्यों के 50 से अधिक किस्म के फूलों से सज रही काशी की तस्वीर एकदम बदल गयी है.ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में जी-20 देशों के थीम पर गार्डन होगा. यहां जी-20 देशों के झंडों के साथ उस देश की ख़ास पहचान वाली चीजों को बनाया जायेगा. पर्यटन का नया केंद्र बन चुका नमो घाट की कई तरह के फूलों से सजावट की जा रही है. दुनिया के 20 दिग्गज देशों से आने वाले मेहमानों को लेकर काशी में होने वाली तैयारी पर मुख्यमंत्री सीधे नजर बनाए हुए हैं.

जी-20 समिट को लेकर चौराहों और सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.खास फूलों से चौराहे,मेहमानों के आने-जाने के रास्तों को सजाने के साथ ही लैंड स्कैपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जा रहा है. वीआईपी रूट, नमो घाट, ट्रेड फैसिलिटी सेंटर, सारनाथ, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को खास थीम पर सजाया जा रहा है. प्रतिष्ठानों व अन्य जगहों पर जी-20 देशों के झंडे लगाए जा रहे है. लैंडस्केपिंग के माध्यम से जी-20 देशों की पहचान वाली विशेष चीजों को भी आकार दिया जाएगा. काशी के लोगों के लिए टोपिएरी (TOPIARY) सेल्फी प्वाइंट बन गया है.

जी-20 समिट में शामिल होने के लिए मेहमान एयरपोर्ट से जैसे ही निकलेंगे बनारस की खूबसूरती देखेंगे. शहर को फूलों से सजाने व लैंडस्केपिंग का काम कर रहे डीके डेकोरेट के ओनर दिनेश मौर्या ने बताया कि 6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक किस्म के फूल मंगाए गए हैं. एयरपोर्ट के आस-पास व अन्य खाली जगहों को लैंड स्केपिंग के माध्यम से खूबसूरत बनाया जा रहा जा रहा है. संत अतुलानन्द चौराहे पर जी-20 का लोगो और ग्रीन डॉल्फिन की आकृति लोगो का मन मोह रही है. एयरपोर्ट से मेहमानों के रुकने और घूमने के स्थान और रास्तों को डेकोरेट किया जा रहा है. वरुणा ब्रिज पर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है और उसके आसपास की जगहों पर बारहसिंघा, जिराफ व पशु-पक्षियों की टोपिएरी बनाई गई हैं. शहर के लोगों के लिए ये सेल्फी पॉइंट बन गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version