kharmas 2023: सूर्य जब धनु तथा मीन राशि में गोचर करते है, तो इस समय खरमास मनाया जाता है. इस समय सूर्य का अशुभ गोचर होता है, जिसके कारण खरमास मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ कार्य किया जाता है, तो शुभ मुहूर्त को देखा जाता है. कोई भी शुभ कार्य करने के पहले शुभ मुहूर्त को देखना जरुरी होता है. चाहे नया घर बनना हो या विवाह करना हो. नये व्यापार धार्मिक अनुष्ठान पर रोक लग जाती है. सभी शुभ कार्य रुक जाती है. खरमास को कही- कही मलमास भी कहते है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब भी सूर्य की राशि में गुरु या फिर गुरु की राशि में भगवान भास्कर यानि सूर्यदेव आते है, इस समय को गुर्वादित्त्य कहा जाता है. इस दौरान सभी शुभ कार्य बंद कर दिए जाते है.
संबंधित खबर
और खबरें