Akbarpur Assembly Chunav: सपा से इस बार जीत का ‘सिक्सर’ लगाने उतरेंगे रामअचल राजभर, बीजेपी देगी चुनौती?
Akbarpur Assembly Chunav: अकबरपुर सीट से 2017 में बसपा प्रत्याशी रामअचल राजभर ने पांचवीं बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने सपा प्रत्याशी राम मूर्ति वर्मा को 14,013 मतों से हराया था. इस बार वह जीत का 'छक्का' लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 4:58 PM
Akbarpur Assembly Chunav 2022: अकबरपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में आती है. 2017 में बहुजन समाज पार्टी के राम अचल राजभर ने समाजवादी पार्टी के राम मू्र्ति वर्मा को 14,013 मतों से हराया था. हालांकि, बसपा से निष्कासित होने के बाद अब रामअचल राजभर ने सपा का दामन थाम लिया है. उन्हें सपा ने अकबरपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. रामअचल राजभर इस बार जीत का छक्का लगाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरेंगे. अकबरपुर सीट पर तीन मार्च को मतदान होगा.
अकबरपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा दलित मतदाता हैं. इसके अलावा कुर्मी, राजभर वोटर भी अच्छी संख्या में हैं. इस सीट पर ब्राह्मण वोटर निर्णायक भूमिका मे हैं