Ayodhya Assembly Chunav: बीकापुर विधानसभा में चलता है सिर्फ राम नाम का सिक्का, गजब है यहां का इतिहास
अयोध्या में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र है. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर गजब का इतिहास है. यहां नौ बार राम नाम के विधायक चुने गये है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 5:50 PM
Ayodhya Bikapur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश राज्य के फैजाबाद जिले में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र है. बीकापुर जिला मुख्यालय अयोध्या शहर से 25 किमी दक्षिण में है. यह यूपी की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर गजब का इतिहास है. यहां नौ बार राम नाम के विधायक चुने गये है. वर्ष 1974 से 2002 तक पांच बार सीताराम, तीन बार श्रीराम व एक बार परशुराम विधायक बने.
बीकापुर विधानसभा सीट पर साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से शोभा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के आनंद सेन को हराया था. यहां शोभा सिंह 26652 वोटों के मार्जिन से जीती थी.