UP Chunav 2022: सगड़ी में 1989 के बाद नहीं जीती कांग्रेस, BJP को भी खाता खोलने का इंतजार
यहां दलित और कुर्मी मतदाता गेमचेंजर की भूमिका में हैं. सगड़ी से कांग्रेस पांच बार जीत चुकी है. आज तक सगड़ी सीट से बीजेपी का खाता नहीं खुला है.
By Abhishek Kumar | January 30, 2022 3:43 PM
UP Chunav 2022: आजमगढ़ जिले की सगड़ी विधानसभा सीट अहम है. इस क्षेत्र से घाघरा नदी गुजरती है. हर साल इलाके के लोग बाढ़ की त्रासदी झेलते हैं. इस इलाके में यातायात, उद्योग, सड़क की बड़ी समस्या है. यहां दलित और कुर्मी मतदाता गेमचेंजर की भूमिका में हैं. सगड़ी से कांग्रेस पांच बार जीत चुकी है. आज तक सगड़ी सीट से बीजेपी का खाता नहीं खुला है. यहां 7 मार्च को मतदान होगा.
सगड़ी सीट का सियासी इतिहास
1951- स्वामी सत्यानंद- सोशलिस्ट पार्टी
1953- विश्राम राय- सोशलिस्ट पार्टी
1957- इंद्रभूषण गुप्ता- निर्दलीय
1962- इंद्रासन सिंह- कांग्रेस
1967- मुंशी नर्वदेश्वर लाल- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी